ITI Exam Paper Pattern : - यदि आप भी ITI कर रहे है और जानना चाह रहे है की आपकी Trade से जुड़े विषय में NCVT Exam में कौन सा Paper कितने नंबर का आता है और उस Paper में पास होने के लिए कितने Passing Marks की आवश्यकता होगी |
आज के इस पोस्ट में हम आपको आईटीआई की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा के Exam Pattern के बारे में जानकारी दिए है |
Exam Pattern For ITI NCVT Annual And Semester System
DGT के निर्देशानुसार ITI के प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा सभी ट्रेड के लिए दो मोड में सम्पन्न करवाया जाना है | 1. ऑफलाइन मोड 2. ऑनलाइन मोड
Offline Mode - आईटीआई की Trade Practical ( प्रायोगिक ) एवं Engineering Drawing ( इंजीनियरिंग ड्राइंग ) की परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है | इसके लिए परीक्षा सेण्टर नोडल द्वारा बनाये जाते है |
Online Mode - आईटीआई की ट्रेड थ्योरी , वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस तथा एम्प्लोयाबिलिटी स्किल पेपर की परीक्षा ऑनलाइन करवाई जाती है | इस परीक्षा को CBT ( कंप्यूटर बेस टेस्ट ) कहा जाता है | और यह कई फेज में गोवेर्मेंट्स आईटीआई एग्जाम सेण्टर पर करवाई जाती है |
ITI Technical Trade के लिए वार्षिक पध्दति Exam Patern
Technical Trade Paper Pattern Marks System For Electrician / Fitter / Mechanic Diesel / Welder Etc
महत्वपूर्ण बिंदु
- यह पैटर्न वार्षिक पद्दति के ऊपर दर्शाया गया है !
- इन ट्रेड में कुल 700 मार्क्स के पेपर होते है जिनमे निम्न विषय सम्मिलित होते है जिन्हें हम निचे टेबल के द्वारा दर्शा रहे है |
- पेपर 1 – ट्रेड थ्योरी – 100 मार्क्स ( पासींग नंबर 33 )
- पेपर 2 – एम्पलॉयएबिलिटी स्किल – 50 मार्क्स ( पासींग नंबर 17 )
- पेपर 3 – कार्यशाला गणना विज्ञान (WCS) – 50 मार्क्स ( पासींग नंबर 17 )
- पेपर 4 – इंजनियरिंग ड्राइंग – 50 मार्क्स ( पासींग नंबर 17 )
- ट्रेड प्रेक्टिकल – प्रेक्टिकल – 250 मार्क्स ( पासींग नंबर 150 )
- सेशनल – फोर्मेटिव असिसमेंट – 200 मार्क्स ( पासींग नंबर 120 )
ITI Non Technical Trade के लिए वार्षिक पध्दति Exam Patern
Non - Technical Trade Paper Pattern Marks System For Computer Operating and Programming Assistant
महत्वपूर्ण बिंदु
- यह पैटर्न वार्षिक पद्दति के ऊपर दर्शाया गया है |
- इस ट्रेड में कुल 600 मार्क्स का पेपर होता है जो नचे दर्शाए गए प्रारूप के सामान होता है |
- पेपर 1 – ट्रेड थ्योरी – 100 मार्क्स ( पासींग नंबर 33 )
- पेपर 2 – एम्पलॉयएबिलिटी स्किल – 50 मार्क्स ( पासींग नंबर 17 )
- ट्रेड प्रेक्टिकल – प्रेक्टिकल – 250 मार्क्स ( पासींग नंबर 150 )
- सेशनल – फोर्मेटिव असिसमेंट – 200 मार्क्स ( पासींग नंबर 120 )
ITI Technical Trade के लिए सेमेस्टर पध्दति Exam Patern
सेमस्टर पध्दति वाले ट्रेनी के लिए एग्जाम पैटर्न
- यह पैटर्न सेमेस्टर पद्दति के ऊपर दर्शाया गया है |
- इस ट्रेड में कुल 700 मार्क्स का पेपर होता है जो निचे दर्शाए गए प्रारूप के सामान होता है |
- पेपर 1 – ट्रेड थ्योरी – 150 मार्क्स ( पासींग नंबर 37.5)
- पेपर 2 – एम्पलॉयएबिलिटी स्किल – 50 मार्क्स ( पासींग नंबर 12.5 ) & कार्यशाला गणना विज्ञान (WCS) – 75 मार्क्स ( पासींग नंबर 18.75 )
- पेपर 3 – इंजनियरिंग ड्राइंग – 75 मार्क्स ( पासींग नंबर 18.75 )
- ट्रेड प्रेक्टिकल – प्रेक्टिकल – 270 मार्क्स ( पासींग नंबर 162 )
ITI Non Technical Trade के लिए सेमेस्टर पध्दति Exam Patern
Non - Technical Trade Paper Pattern Marks System For Computer Operating and Programming Assistant
- यह पैटर्न सेमेस्टर पद्दति के ऊपर दर्शाया गया है |
- इस ट्रेड में कुल 700 मार्क्स का पेपर होता है जो निचे दर्शाए गए प्रारूप के सामान होता है |
- पेपर 1 – ट्रेड थ्योरी – 30 मार्क्स ( पासींग नंबर 12 )
- पेपर 1 – एम्पलॉयएबिलिटी स्किल – 50 मार्क्स ( पासींग नंबर 20 )
- ट्रेड प्रेक्टिकल – प्रेक्टिकल – 100 मार्क्स ( पासींग नंबर 60 )
- सेशनल – सेशनल – 20 मार्क्स ( पासींग नंबर 12 )
यह भी पढ़ें -
2. आईटीआई में NCVT और SCVT क्या है
3. आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते है
4. आईटीआई की नान इंजीनियरिंग ट्रेड कौन कौन सी है
उम्मीद करते है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी | यदि यह पोस्ट आपके काम की है तो कृपया इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करें और हमारी नई पोस्ट की जानकारी के लिए हमे निचे दिए गये सोशल मीडिया पर ज्वाइन करें | एवं यदि इस पोस्ट से जुडा आपका कोई सवाल है तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |
सर, 23 अगस्त को जो आई टी आई प्रथम वर्ष के बैंक पेपर होंगे जो सी बी टी बेस्ड है उसमें ट्रेड थ्योरी में बैंक लगी है, इसमें सिर्फ ट्रेड थ्योरी के ही प्रश्न आएंगे या इ एस और डब्ल्यू सी एस के भी प्रश्न आएंगे?
ReplyDelete