यदि आपने भी आईटीआई में एडमिशन लेने का विचार बना लिया है और जल्द ही किसी आईटीआई में एडमिशन लेने वाले है तो यह पोस्ट आपको जरुर पढना चाहिए | इस पोस्ट में हमने आपको आईटीआई के बारे में बताने का प्रयास किया है जो आपका समय , पैसा और भविष्य को बर्बाद होने से बचा सकता है |
आईटीआई में एडमिशन क्यों ले
प्राइवेट स्कूल की तरह आपको हर शहर में लगभग कई निजी आईटीआई देखने को मिल जाएगी | तकनिकी शिक्षा और जल्द रोजगार पाने के लिए आईटीआई जरुर करना चाहिए | आईटीआई करने से सरकारी जॉब्स , प्राइवेट जॉब्स तथा स्व रोजगार मिलने की सम्भावना अन्य स्टडी की अपेक्षा अधिक होती है |
जी हाँ यह बात सच है की एक 10 वीं पास स्टूडेंट्स आईटीआई करने के बाद एसी कौशलता को हासिल कर सकता है की वह अपना और अपने परिवार का का भरण - पोषण कर सके |क्यूंकि आईटीआई के बाद कई सरकारी जॉब्स को पाना आसान होता है , यदि सरकारी जॉब न मिले तो कही प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते है | और यदि कई प्राइवेट कम्पनी में जॉब न मिले तो अपने क्षेत्र के लोकल शॉप पर काम कर सकते है , यदि यहाँ भी काम न मिले तो स्व रोजगार शुरू कर सकते है या खुद का कोई बिज़नस शुरू कर सकते है |
मान लेते है की अपने आईटीआई इलेक्ट्रीशियन या वायरमेन ट्रेड से करी है तो आप आईटीआई पूरी होते है मोटर रीवाइंडिंग ,फेन रीवाइंडिंग , लाइट फिटींग , इलेक्ट्रिकल सर्विसिंग ,लैब इंस्टालेशन और भी कई काम कर सकते है | या फिर स्वयं का बिज़नस शुरू कर सकते है जिसमें आप इलेक्ट्रिकल मशीन शॉप शुरू कर सकते है , इलेक्ट्रिकल एसेसरीज की शॉप शुरू कर सकते है , इलेक्ट्रिकल सर्विस का बिज़नस शुरू कर कसते है |
यदि अब सोच रहे है की अबे साले हम आईटीआई करने के बाद मजदूरी करेंगे क्या ! तो फिर आपको बीए , बीएससी , या इंजीनियरिंग करना चहिये | जैसे ही आपकी यह डिग्री पूरी हो जाती है तो अपने पडोसी की तरह घर में सोने की , सडकों पर फिरने की जॉब जरुर मिल जाएगी |
और यदि आप सोचते है की आईटीआई करने से कुछ फायदा है कुछ तो काम करने को मिलेगा तो फिर आपको आईटीआई कर लेना चाहिए |
यह भी पढ़ें -
- आईटीआई में कौन कौन सी ट्रेड होती है |
- आईटीआई में NCVT और SCVT में अंतर क्या है |
- गर्ल्स के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स कौन कौन से है |
- आईटीआई में नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड कौन कौन से है |
- आईटीआई की इंजीनियरिंग ट्रेड कौन कौन सी है |
- आईटीआई में स्कालरशिप कब और कैसे मिलेगी |
सरकारी आईटीआई में एडमिशन कैसे लेना है इसकी प्रक्रिया जानना है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते है -
प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश से पहले इन बिंदु पर ध्यान जरुर दे
आईटीआई मान्यता प्राप्त हो |
सभी विषय के शिक्षक हो |
प्रैक्टिकल लैब और औजार सही हो |
ज्यादा शैक्षणिक शुल्क न वसूलता हो |
उचित कैंपस सुविधा हो |
आईटीआई के बाद प्लेसमेंट पर ध्यान |
#ITI Admission
No comments:
Post a Comment