Online ITI की कॉशन मनी अपने बैंक अकॉउंट में कैसे मंगवाये ?
हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए किस प्रकार आई. टी. आई. मे प्रवेश के समय स्टुडेंट के द्वारा दी गई कॉशन मनी को प्रशिक्षण पुर्ण होने के बाद वापस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने खाते मे ट्रांसफर कर सकते है उसके बारे मे इस आर्टिकल्स को आपके लिए बनाया गया है आप इसका प्रयोग कर कॉशन मनी को वापस ले सकते है |
कॉशन मनी क्या है
कॉशन मनी एक प्रकार कि रिटर्न शुल्क राशी होती है जो प्रवेश के समय प्रशिक्षण शुल्क तथा परिक्षा शुल्क के साथ डिपोजिट करवाई जाती है, तथा यह राशी प्रशिक्षण पुर्ण होने के पश्चात प्रशिक्षणार्थी के खाते मे वापस लोटा दि जाती है परंतु यदी आप जिस संस्था मे पढ रहे है यदि उस संस्था कि सम्पत्ती को कोई भी नुकसान पहुचता है तो आपको दण्डस्वरुप आपकी कॉशन मनी जब्त कर ली जाती है ! कई राज्यो के अन्दर यह राशी अलग – अलग फिस के रुप मे लि जाती है ! हम आपको यहा पर किसि एक राज्य ( मध्यप्रदेश ) के सत्र 2020 – 2021 मे प्रवेशित प्रशिक्षणार्थीयो की कुल फिस के साथ लि जाने वालि कॉशन मनी का विवरण दिखा रहे है, इसके माध्यम से अपको स्पष्ट हो जायेगा कि प्रशिक्षण शुल्क तथा परिक्षा शुल्क के साथ किस प्रकार से कॉशन मनी को जोडा जाता है ! हम आपको यहा पर एक वर्षिय ट्रेड मे अध्य्यनरत प्रशिक्षणार्थी की कॉशन मनी का विवरण प्रस्तुत कर रहे है !
शुल्क की जानकारि
प्रशिक्षण शुल्क : 3630 कॉशन मनी : 250 परिक्षा शुल्क : 500
प्रथाम किश्त : 2000 द्वितीय किश्त : 2380 -
कुल राशी : 4380
इस प्रकार दर्शाई गई इस टेबल के माध्यम से आपको स्पष्ट हो जएगा कि कॉशन मनी किस तरह से प्रशिक्षण शुल्क के साथ प्रशिक्षणार्थीयो के द्वारा जिस संस्थान मे आपका प्रवेश मेरिट सुचि के अनुसार हुआ है वहा आपको इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से करना है ! इसके बाद हम अगले निचे दिए गए प्रश्न मे पढेंगे कि किस प्रकार चरण बद चरण क्रम मे कॉशन मनी को ऑनलाइन के माध्यम से अपने खाते मे लिया जाता है !